September 30, 2025
img-20250610-wa00284431970124404749055.jpg

शिवपुरी। जिले की कोलारस थाना पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 213/25 में शासकीय कार्य मे बाधा डालकर जप्त अवैध रेत के ट्रैक्टंर मय ट्रॉली एवं हाइड्रा को छुडाकर ले जाने वाले शेष 02 आरोपीयों को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा सम्पूर्ण जिले में अपराध की रोकथाम करने, गुण्डा एवं अपराधियों की धर पकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी अवनीत शर्मा अनुभाग कोलारस के मार्गदर्शन में फरियादी राजू सोनू श्रीवास द्वारा चौकी लुकवासा थाना कोलारस पर अज्ञात 05-06 व्यक्तियों के द्वारा शासकीय कार्य मे बाधा डालने एवं अवैध रेत के भरे ट्रैक्टर ट्रॉली एवं हाइड्रा छुडाकर ले जाने के संबंध मे रिपोर्ट की थी उक्तं रिपोर्ट पर से थाना कोलारस पर अपराध क्रमांक 213/25 धारा 132,126(2) बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा आरोपीगणों को शीघ्र गिरफ्तार करने एवं ट्रैक्टरर ट्रॉली एवं हाइड्रा को जप्त करने हेतु निर्देशित किया गया जिसके पालन में टीम बनाकर भेजी गई । मुखबिर तंत्र मजबूत कर घटनास्थल के वीडियो फुटेज एकत्रित कर, फुटेज में आये अरोपीगणों की पहचान की गई मु‍खबिर की सूचना पर से आज दिनांक 10.06.2025 को देहरदा सडक से प्रकरण के शेष आरोपी 1. धर्मेंद्र यादव पुत्र गजराज यादव उम्र 27 साल निवासी ग्राम हिनोतिया 2. कान्हा सेन पुत्र जगदीश सेन उम्र 22 साल निवासी ग्राम अनंतपुर चौकी लुकवासा थाना कोलारस को गिरफ्तार किया गया ।
उक्त कार्यवाही में उनि शिखा तिवारी , प्रआर0 विशालसिह, , आर0 बलवीर , आर0 नरेन्द्र शर्मा , आर0 वीरेन्द्र् गुर्जर , आर. चंद्रशेखर मीणा की विशेष भूमिका रही ।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page