
शिवपुरी में थम नहीं रहा महापुरुषों की गुपचुप प्रतिमाएं रखने का सिलसिला, क्षत्रिय समाज में रोष
शिवपुरी। जिले में महापुरुषों की गुपचुप प्रतिमाएं स्थापित करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। बीती रात नरवर कस्बे के करेरा तिराहे पर देवी अहिल्या बाई की प्रतिमा स्थापित कर दी। चूंकि जिस जगह पर प्रतिमा स्थापित की गई, वो जगह महाराणा प्रताप पार्क के नाम से दस्तावेजों में प्रस्तावित है, जिसके चलते क्षत्रिय समाज में भी रोष है।
अभी तक डॉ.अंबेडकर और अवंती बाई लोधी की प्रतिमाओं को गुपचुप स्थापित किया जाता रहा, लेकिन बीती रात पहली बार देवी अहिल्या की प्रतिमा को स्थापित कर दिया गया। रविवार की सुबह जब हुई, तो पाल समाज के लोग स्थापित प्रतिमा की पूजा अर्चना करने नरवर कस्बे के करेरा तिराहे पर पहुंचना शुरू हो गए। जब यह बात क्षत्रिय समाज के लोगों को पता चली, तो वो लोग भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस और राजस्व अमला भी मौके पर पहुंच गया था।
क्षत्रिय समाज के लोगों का कहना है कि वर्ष 2016 में ही नगर परिषद नरवर ने उक्त जमीन महाराणा प्रताप पार्क के लिए प्रस्तावित के दी थी। यहां पर क्षत्रिय समाज महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने की तैयारी में था, लेकिन इसी बीच देवी अहिल्या बाई की प्रतिमा रख दी गई। पुलिस और प्रशासन का अमला वहां तैनात कर दिया गया है।

