इतने अधिक हो गए शहर में मगरमच्छ, कि अब गर्मियों में भी निकलने लगे
शिवपुरी। शहर की मनियर बस्ती में बीती रात लगभग 8 फीट लंबा मगरमच्छ घूमता हुआ जा पहुंचा। मगरमच्छ की सूचना नेशनल पार्क प्रबंधन को देने की बजाए, स्थानीय युवकों ने मगरमच्छ को रस्सी से बांधकर उसे स्कूटी से घुमाया, और फिर तालाब में छोड़ दिया।
ज्ञात रहे कि शिवपुरी में मगरमच्छों की संख्या इतनी अधिक हो गई है कि अब वो केवल बरसात में ही नहीं, बल्कि गर्मियों के मौसम में भी निकलने लगे। बीती रात मनियर बस्ती में स्थित काली माता मंदिर के पास तलैया में से एक विशालकाय मगरमच्छ शिकार की तलाश में रिहायशी इलाके में घूमता हुआ आ पहुंचा। एकाएक मगरमच्छ आ जाने से लोगों में दहशत फैल गई, तो वहीं कुछ युवकों ने रस्सी से मगरमच्छ को न केवल बांध लिया, बल्कि उसे स्कूटी पर बिठाकर घुमाया।