
शिवपुरी। जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के जरियाखेड़ा मोड़ पर बुधवार की शाम एक कार बेरीकेड्स से टकराकर खेत में जाकर पलट गई, इस हादसे में कार सवार एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बड़ौदा निवासी रामजीवन त्रिपाठी अपनी पत्नी मिथलेश त्रिपाठी और पुत्र जितेंद्र त्रिपाठी के साथ अपनी ऑल्टो कार में सवार होकर उत्तरप्रदेश के चकरनगर से अपने घर जा रहे थे। शाम को जब उनकी कार पोहरी के जरियाखेड़ा मोड़ से गुजर रही थी, तभी कार अनियंत्रित होकर सड़क के।नीचे में जाकर पलट गई। इस हादसे में रामजीवन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताते हैं कि रामजीवन की कार के पीछे ही उनके छोटे भाई दिनेशचंद्र त्रिपाठी की कार भी आ रही थी। सदक हादसे के बाद दिनेशचंद्र ने तत्काल अपनी भाभी और भतीजे को अस्पताल पहुंचाया।
