September 30, 2025
img_20250520_1537533475643008124253025.jpg

एक पिता ने लगाई जनसुनवाई में गुहार: बेटे ने छीन लिया आशियाना, बहू – बेटा करते थे मारपीट
शिवपुरी। घर में जब बेटे का जन्म होता है, तो पिता यह सोचकर बहुत खुश होता है कि मेरे बुढ़ापे का सहारा बनेगा। लेकिन हैं वो बेटा ही अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने पिता को घर से बाहर निकाल दे, तो उस पिता के दिल पर क्या गुजरती होगी। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को जनसुनवाई।में आया।
72 वर्षीय जगदीश सिंह का कोलारस में एप्रोच रोड पर तीन मंजिला मकान है, तथा वो आरएमपी डॉक्टर थे। उस दौरान ही उन्होंने अपने परिवार के लिए एप्रोच रोड पर तीन मंजिला मकान बनाया था। जब शरीर ने साथ देना बंद कर दिया, तो जगदीश अपने बेटे-बहू के साथ घर में रहने लगे थे। उन्होंने बेटे अनिल को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उसी मकान में एक मेडिकल स्टोर भी खुलवा दिया था।
जगदीश बताते हैं कि बीते 17 सितंबर 2023 को बहु और बेटे ने मारपीट करके घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं, बेटे ने जगदीश के मकान को भी अपने नाम करवा लिया था। बहू -बेटे द्वारा घर से निकाले जाने के बाद जगदीश कुछ समय रिश्तेदारों के घर रहे, लेकिन कोई किसी को कितने दिन तक रखता, इसलिए अब वो वृद्धाश्रम में अपने दिन गुजर रहे हैं। परेशान पिता ने पूर्व में एसडीएम से भी शिकायतें की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो आज उन्होंने कलेक्टर से गुहार लगाई है।

बहू बेटे ने निकाला तो वृद्धाश्रम में।रहने को।मजबूर जगदीश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page