September 30, 2025
बेखौफ हुए बदमाश, पुलिस का खौफ नहीं, दिनदहाड़े की पूर्व सरपंच के घर फायरिंग

बेखौफ हुए बदमाश, पुलिस का खौफ नहीं, दिनदहाड़े की पूर्व सरपंच के घर फायरिंग

शिवपुरी जिले के करेरा क्षेत्र में बदमाशों को कानून का कोई खौफ नहीं रहा। शनिवार को लालपुर पंचायत के पूर्व सरपंच अजमेर सिंह परिहार के घर पर आकर बदमाशों ने घर खाली करने की धमकी दी और आधा दर्जन से अधिक फायर किए।
पूर्व सरपंच अजमेर सिंह ने बताया कि हमारे घर पर फायर करने वाले दिनेश ठाकुर, गुड्डू और उनके साथ अन्य तीन-चार लोग हैं, जो चेहरा ढांके हुए थे। उक्त बदमाशों ने पहले डबरा के व्यापारी के साथ लूट की थी, तथा तीन दिन पहले करेरा में एक घर में घुसकर युवक को पीटा था। अजमेर ने बताया कि पुलिस पहले कहती थी कि वीडियो बनाकर लाओ, आज हमारी बेटी ने हिम्मत करके उनकी फायरिंग और धमकी की वीडियो बना ली। हमने करेरा थाना पुलिस को वीडियो देकर शिकायत दर्ज कराई है। अजमेर ने बताया कि उक्त बदमाश ग्राम हिनोतिया के रहने वाले हैं, जो अब हमारे गांव में आकर आए दिन करेरा क्षेत्र में दहशत फैला रहे हैं।
करेरा टीआई विनोद छावई का कहना है कि उक्त वीडियो आज का ही है, और हमने दो नामजद वा अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
बेखौफ हुए बदमाश, पुलिस का खौफ नहीं, दिनदहाड़े की पूर्व सरपंच के घर फायरिंग

लालपुर गांव में पूर्व सरपंच के परिवार से उलझते बदमाश

1 thought on “बेखौफ हुए बदमाश, पुलिस का खौफ नहीं, दिनदहाड़े की पूर्व सरपंच के घर फायरिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page