
शिवपुरी। जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम झिरी रोड पर एक बाइक सवार को किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। इतना ही नहीं युवक की बाइक उसकी लाश से 1 किमी दूर मिली। मृतक की शिनाख्त बिजली कंपनी में ऑपरेटर के रूप में हुई। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
बैराड़ निवासी गणेश पुत्र लालाराम ओझा बिजली कंपनी में ऑपरेटर के पद पर नियुक्त था। जब वो अपना मोबाइल रिपेयर कराने बाइक से आ रहा था, तब उसे झिरी रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी, तथा उसकी बाइक को 1 किमी दूर तक अपने साथ घसीट कर ले गया। बिजली कंपनी के ऑपरेटर को सड़क पर मृत पड़ा देख राहगीरों ने सिरसौद थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

