मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग का दूसरा मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया है। श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में जबलपुर रॉयल लायंस और भोपाल लेपर्ड्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा था जिसकी पहली पारी भी पूरी नहीं हो पाई।
बीते गुरुवार को ही इस टूर्नामेंट का दूसरा सीजन शुरू हुआ है और यह इस सीजन का दूसरा मुकाबला था। इस मैच के बारिश से धुल जाने के बाद दोनों टीमों में एक-एक अंक बांट दिए गए हैं। मुकाबले की बात करें तो जबलपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और उनका यह फैसला काफी अच्छा साबित होता दिख रहा था।
भोपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे और स्कोरबोर्ड पर कुल 55 रन बने थे। इंडियन प्रीमियर लीग में अपना जलवा बिखेरकर MPL का दूसरा सीजन खेलने आए अनिकेत वर्मा के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने एक छक्का लगाने के बाद अपना विकेट गंवा दिया। पिछले सीजन अनिकेत ने ही इस लीग में सबसे अधिक रन बनाए थे और सबसे अधिक छक्के भी लगाए थे।
मात्र 90 के स्कोर पर भोपाल ने अपने पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन निचलेक्रम में माधव तिवारी ने मोर्चा संभाल लिया। माधव भी MPL में हिस्सा लेने के बाद आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने थे और वहां उनकी काफी सराहना भी हुई थी। माधव ने 20 गेंद में नाबाद 31 रन बनाए। 16 ओवर के बाद भोपाल ने 6 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश शुरू हो गई और मैच को रोकना पड़ा। डेढ़ घंटे से अधिक समय तक इंतजार करने के बाद भी जब बारिश ने मैच को दोबारा शुरू करने की अनुमति नहीं दी तो मैच ऑफिशल्स ने इसे रद्द करने का फैसला किया।