
शिवपुरी। जिले की पिछोर-रन्नोद रोड पर शुक्रवार की रात एक बाइक सवार युवक की लाश मिली। मृतक की पहचान गिलोंदरा निवासी कल्लू उर्फ बलबीर (28) पुत्र मन्नू कुशवाह के रूप में हुई।
बताते हैं कि कल्लू अपने गांव बाइक से बीती रात जा रहा, तभी रन्नौद -पिछोर रोड पर किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से वो सड़क पर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। जिस जगह पर कल्लू की लाश और बाइक पड़ी मिली, वहां पर किसी दूसरी बाइक के टुकड़े भी मिले हैं, जिससे लगता है कि बाईकों की भिड़ंत में ही युवक की मौत हो गई। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
