शिवपुरी। जिले के पोहरी कस्बे में शनिवार की देर शाम एक यात्री बस ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। इस हादसे में पति की मौके पर मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।
पोहरी-श्योपुर रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास श्योपुर से ग्वालियर जा रही यात्री बस ने बाइक सवार रामबाबू यादव (40) एवं उनकी पत्नी प्रेमबाई में टक्कर मार दी। हादसे में रामबाबू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रेमबाई का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक ग्राम अतवेई के रहने वाले थे, और पोहरी में खरीददारी करने आए थे। टक्कर मारने वाली बस को पुलिस ने पकड़ लिया।