
शिवपुरी। जिले के बदरवास विकासखंड में संचालित एक डेंटल क्लिनिक और एक पैथलॉजी को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया, वहीं दो संस्थानों को पंजीयन आने के उपरांत कार्य करने की समझाईश दी गई।
सीएमएचओ डॉ संजय ऋषीश्वर ने बताया कि कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देश अनुसार जिले में संचालित अवैध क्लिनिक व स्वास्थ्य संस्थानों पर कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील खंडोलिया के नेतृत्व में जिला मलेरिया अधिकारी लालजू शाक्य, बीएमओ डॉ चेतेन्द्र कुशवाह, फार्मासिस्ट सोमनाथ गौतम सहित चार सदस्यीय दल विकासखंड बदरवास में संचालित स्वास्थ्य संस्थानों एवं पैथॉलाजी के औचक्क निरीक्षण के लिए भेजा गया । जिसमें संजीवनी पैथलॉजी का निरीक्षण किया तो लैब परीक्षण होते हुए पाए गए, लेकिन संचालक आशिफ अली पुत्र मुनीर अली पैथलॉजी पंजीयन का प्रमाण नही दिखा सके।
इसी प्रकार बालाजी डेंटल क्लिनिक बदरवास पर क्लिनिक खुली मिली, लेकिन कोई चिकित्सक उपस्थित नही था। क्लिनिक संचालक का नाम राजू ग्वाल बताया गया। क्लिनिक पर क्लिनिक पंजीयन का कोई प्रमाण भी नही लगा हुआ था। इस बजह से स्वास्थ्य दल द्वारा दोनों संस्थानों को सीलबंद करने की कार्यवाही की गई।
सीएमएचओ शिवपुरी द्वारा बताया गया कि बदरवास में ही ओम डेंटल क्लिनिक डॉ दीपमाला एवं डॉ हेंमत द्वारा संचालित पाई गई संचालक द्वारा पंजीयन हेतु ऑन लाईन आवेदन की प्रति प्रस्तुत की गई। जिस पर पैथॉलाजी संचालक को पंजीकरण उपरांत ही पैथॉलाजी संचालन की सलाह दी गई। बदरवास में ही शिवानी पैथलॉजी का निरीक्षण जब स्वास्थ्य दल ने किया तो किसी भी प्रकार के पैथलॉजी परीक्षण होते हुए नही पाया गया लेकिन पैथॉलाजी खुली हुई थी । जिस पर संचालक को नियमानुसार पंजीयन हो जाने के बाद संचालित करने की समझाईश दी गई।
पैथॉलाजी एवं स्वास्थ्य संस्थानों के संचालकों को सीएमएचओ शिवपुरी द्वारा नोटिस जारी कर सात दिवस में जबाब देने के निर्देश जारी किए गए है।
