शिवपुरी पुलिस द्वारा तेज आवाज एवं प टाखा फोड़ने बाली मोटर सायकलों पर कार्यवाही करते हुए शहर मे 70 से अधिक बाईकों के सायलेंसर जप्त कर रोड रोलर चलावाकर नष्ट कराए गए।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले मे वाहनों पर अमानक साइलेंसर, गलत नम्बर प्लेट एवं गाडियों के हूटर आदि पर कार्यवाही करने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के पालन मे जिले मे जगह-जगह वाहन चैकिंग लगाकर कार्यवाही की गयी है, वाहन चैकिंग कार्यवाही मे फटाका फोड़ने वाली 70 से अधिक मोटरसाइकिलों के साइलेंसरों पर रोड रोलर चलाया गया । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा पूर्वे मे पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि शहर में पटाखा फोड़ने वाली बाइकों पर सख्त कार्रवाई करें एवं शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखें । उक्त निर्देशों के बाद शहर के तीनों थाने एवं यातायात पुलिस द्वारा 70 से अधिक पटाखा फोड़ने वाली बुलेट एवं मोटरसाइकिलों पर कार्यवाही की गई थी । जिसके बाद आज इन सभी 70 से अधिक साइलेंसरों पर माधव चौक चौराहे पर रोड रोलर चलाया जाकर नष्ट किये गये ।
इस दौरान थाना प्रभारी कोतवाली निरी. कृपाल सिंह राठौड़, थाना प्रभारी देहात निरी. रत्नेश सिंह, थाना प्रभारी फिजिकल निरी. नवीन सिंह यादव, थाना प्रभारी यातयात र.निरी. रणवीर सिंह यादव एवं सूबेदार नीतू अवस्थी उपस्थित थे ।








