
नेता और अधिकारी कर रहे पर्याप्त खाद का दावा, धरातल पर अन्नदाता हो रहा परेशान
शिवपुरी। जिले में खाद का संकट दूर होने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार को पोहरी के खाद ना मिलने से गुस्साए किसानों ने पोहरी- बैराड़ रोड पर चक्काजाम कर दिया। महत्वपूर्ण बात यह है कि नेता यह दावे करते नहीं थक रहे कि हम खाद की रैक मंगवा रहे हैं, उधर प्रशासन भी खाद का स्टॉक पर्याप्त होने की बात कर रहा है। यदि नेता और अधिकारी सही बोल रहे हैं, तो अन्नदाता सड़क पर चक्काजाम करने को मजबूर क्यों है??.
बेमौसम बारिश के बीच किसान अपने खाली पड़े खेतों में अगली फसल की बोवनी के लिए अभी से खाद इकठ्ठा करके तैयारी कर रहा है। जिले में किसान खाद लेने के लिए सुबह से लाइन में लग रहा है, लेकिन शाम तक उसके हाथ खाली ही रहते हैं। चूंकि अभी किसान का खेती-किसानी का काम नहीं है, तो वो सुबह से ही दोपहर का खाना साथ लेकर खाद की तलाश में निकल रहा है, लेकिन उसे निराशा तब होती है, जब शाम को भी उसे खाली हाथ घर लौटना पड़ता है। खाद के लिए कई दिनों से चक्कर लगा रहे पोहरी के किसानों का आज धैर्य जवाब दे गया, और उन्होंने पोहरी-बैराड रोड पर चक्काजाम कर दिया। किसानों का आरोप।था कि हम लोग सुबह 7 बजे से तहसील कार्यालय पर आकर खाद का कट्टा मिलने का इंतजार करने हैं, लेकिन शाम तक हमारे हाथ खाली हो रहते हैं।
किसानों का आरोप है कि जो खाद लाने का दावा करते हैं, वो अपने नजदीकियों को पीछे के रास्ते से खाद दिलवा देते हैं, या फिर सांठगांठ के चलते प्राइवेट दुकानों पर खाद उतरवाई जा रही है, जहां ब्लैक में खाद को बेचा जा रहा है। जाम की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर किसानों को समझाया, और जल्द खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
