वरिष्ठ क्रिकेटर बोले: दो बच्चों को काटा बंदर ने, नपा सीएमओ नहीं उठा रहे फोन
शिवपुरी। शहर में अब बंदरों का आतंक भी होने लगा है। शहर के मध्य स्थित पोलोग्राउंड में दो-तीन दिन से एक बंदर आ जाने से खिलाड़ियों सहित मॉर्निंग वॉक करने वालो में दहशत हो गई है। क्योंकि यह बंदर दो बच्चों को अपना शिकार बना चुका है, तथा वरिष्ठ क्रिकेटर के फोन लगाए जाने पर नपा सीएमओ ने फोन नहीं उठाया।
ज्ञात रहे कि अभी तक शहर में तेंदुआ और मगरमच्छ का ही आतंक था, लेकिन अब काटने वाले बंदर की दहशत भी हो गई है। पिछले दो दिन से पोलोग्राउंड में आ रहा बंदर, बुधवार की सुबह फुटबॉल खेल के बीच में आ गया, और फुटबॉल पकड़कर बैठ गया। यह बंदर पूरे ग्राउंड में दौड़-भाग करता है, जिससे यहां घूमने आने वाले लोगों सहित नन्हे-मुन्ने खिलाड़ियों में एक डर समा गया है। चूंकि यह बच्चों को अपना निशाना भी बना चुका है, इसलिए बंदर को पकड़वाने के लिए क्रिकेटर छोटे खान ने जब नपा सीएमओ इशांक धाकड़ को फोन किया, तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। यदि जल्द ही बंदर को पकड़कर जंगल में ना छोड़ा गया, तो यह और भी बच्चों या खिलाड़ियों को अपना निशाना बना सकता है।