
शिवपुरी। ऐसा लगता है कि जिला मुख्यालय की पुलिस पर साढ़े साती का प्रकोप है। यही वजह है कि पिछले 10 दिन में खाकी वर्दी तीन बार जनता के निशाने पर आ गई।
शुक्रवार की देर शाम फिजिकल थाना पुलिस के आरक्षक राजदेव चौधरी और प्रेम रावत ने मोटर साइकिल में पटाखे फोड़ने वाले संस्कार वर्मा को पकड़ा। बाइक सहित युवक को पकड़ते ही वो बिफर गया और उसने न केवल आरक्षकों के साथ झूमाझटकी कर दी, बल्कि वर्दी तक फाड़ डाली। फिजिकल थाना पुलिस ने संस्कार के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
वहीं दूसरी ओर मेडिकल कॉलेज परिसर में शुक्रवार की शाम को एक महिला ने पुलिस आरक्षक का गिरेबान पकड़ लिया। बताते हैं कि पुलिस आरक्षक किसी महिला मरीज को लेकर आया था, तभी उसकी पत्नी आ गई, और उसने पुलिस आरक्षक से अभद्रता कर दी। इस मामले।में किसी ने कोई शिकायत नहीं की।
ज्ञात रहे कि लगभग 10 दिन पूर्व देहात थाना क्षेत्र में गुना नाके पर एक आरक्षक के साथ चार युवकों ने उस समय मारपीट कर दी थी, जब एक युवक को महिला से छेड़छाड़ करने से रोका था। बाद में पुलिस ने चारों युवकों को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला गया था।
