
महिला से छेड़छाड़ करने से रोकने पर युवकों ने देहात थाने के आरक्षक से की थी मारपीट
शिवपुरी। शहर के गुना नाके पर बीते 30 अप्रैल की रात को देहात थाने के आरक्षक पर हमला करने वाले चार आरोपियों को देहात थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला। ज्ञात रहे कि इन युवकों ने उस समय आरक्षक पर हमला किया था, जब उसने इनके एक साथी को महिला से छेड़छाड़ करने से रोका था।
ज्ञात रहे कि बीते 30 अप्रैल की रात को गुना नाके पर भोपाल जाने के लिए देहात थाने के आरक्षक मधुर श्रीवास्तव जब बस का इंतजार कर रहे थे, तभी वहां पर एक महिला के साथ एक युवक छेड़छाड़ कर रहा था। युवक को ऐसी हरकत करने से जब आरक्षक मधुर श्रीवास्तव ने रोका, तो वो युवक वहां से गया, और अपने तीन अन्य साथियों को लेकर आया। फिर चारों युवकों ने एक राय होकर आरक्षक पर हमला कर दिया। जिसके चलते आरक्षक ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई, और चारों युवक भी वहां से भाग खड़े हुए थे।
चूंकि बदमाशों ने एक पुलिस आरक्षक पर हमला किया था, इसलिए देहात थाना पुलिस के लिए इन युवकों की तलाश अधिक महत्वपूर्ण हो गई थी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से युवकों की पहचान की गई। जिसमें राहुल रजक और आशु रजक निवासीगण मनियर को 315 बार के लोडेड कट्टों के साथ दबोचा, जबकि उनके दो अन्य साथी विशाल राठौर एवं भरत रजक को गिरफ्तार कर लिया। चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
