November 16, 2025
img-20250120-wa00153201092536346893338.jpg

पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा करने का दावा: आरोपी से जेबीटी की कुल्हाड़ी व लाठी

शिवपुरी। जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम बेहरावदा गांव के हनुमान मंदिर के पुजारी पर बीते 17 जनवरी को कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करके भागे कन्हैया यादव ने जंगल में जाकर अपने ही गांव के एक युवक की लाठी व पत्थर से उसकी हत्या कर दी। यह कहानी सोमवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले ने अंधे कत्ल का खुलासा करने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताई। पुलिस ने आरोपी के।कब्जे से कुलाही एवं हत्या में।प्रयुक्त लाठी भी जब्त कर ली है।

फरियादी शम्भू शर्मा निवासी ग्राम लालगढ थाना सिरसौद ने थाना तेंदुआ में रिपोर्ट कराई थी कि उसके छोटे भाई वीरेन्द्र शर्मा, ग्राम बेहरावदा थाना तेन्दुआ में हनुमानजी के मंदिर पर पूजा करता था एवं कभी-कभी बेहरावदा में रूक जाता था। बीते 17 जनवरी को फरियादी एवं उसका लङका बबलू शर्मा ग्राम बेहरावदा भाई वीरेन्द्र से मिलने गये थे । फरियादी का लड़का बबलू एवं उसका भाई वीरेन्द्र मंदिर के पास में परमाल यादव के घर पर चाय पीने के लिये बैठे थे तभी सुबह करीब 10 बजे परमाल का लङका कन्हैया यादव कुल्हाङी लेकर आया और मां बहिन की गंदी- गंदी गालियां देकर बोला कि तुम हमारे घर क्यों आए हो। जब गाली देने से मना किया तो कन्हैया ने जान से मारने की नियत से फरियादी के भाई वीरेन्द्र के सिर में कुल्हाङी मारी, जिससे वीरेन्द्र के सिर में गंभीर चोट आने के साथ ही वो बेहोश हो गया। कन्हैया कुल्हाङी लेकर वहां से भाग गया। पुजारी वीरेंद्र को इलाज के।लिए जिला अस्पताल से ग्वालियर रैफर किया गया। तेंदुआ थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला कन्हैया के खिलाफ दर्ज कर लिया।

जंगल में भागा, पकड़ने की कोशिश की तो ले ली जान
आरोपी कन्हैया घर से भागकर जंगल की तरफ गया, जहां उसे अपने ही गांव का वीरेन्द्र यादव पुत्र रतीराम यादव मिला। एएसपी ने बताया कि पुजारी को कुल्हाड़ी मारकर भागे कन्हैया को जब गांव के वीरेंद्र यादव ने पकड़ने का प्रयास किया, तो उसने पहले लाठी मारी और फिर जब वो गिर गया, तो कन्हैया ने वीरेंद्र के सिर पर पत्थर पटक कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि मृतक की आरोपिंस पुरानी रंजिश भी थी। उधर पुजारी को मरणासन्न करने के बाद गांव के युवक की हत्या करके कन्हैया फिर भाग गया, जिसे पुलिस ने बसई रोड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कन्हैया पर मारपीट के दो मामले पूर्व से दर्ज है।

इनकी रही अहम भूमिका
उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में एसडीओपी कोलारस विजय यादव, थाना प्रभारी तेंदुआ उनि विवेक यादव मय टीम, थाना प्रभारी इन्दार उनि दिनेश नरवरिया मय टीम, थाना प्रभारी रन्नौद उनि अरविन्द सिंह चौहान मय टीम एवं उनि सौरभ तोमर मय टीम थाना कोलारस की सराहनीय भूमिका रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page