September 30, 2025
img_20250612_2021009110679745121794188.jpg

बुधना नदी में मिली थी युवक की लाश, शिनाख्ती में भी करनी पड़ी थी पुलिस को कवायद, पहचान होते ही दबोचे दो हत्यारे

शिवपुरी। जिले की पिछोर थाना पुलिस ने अंधे कत्ल का ना केवल पर्दाफाश कर दिया, बल्किं हत्या करने वाले आरोपी भी दबोच लिए। महत्वपूर्ण बात यह है कि बुधना नदी में मिली लाश की शिनाख्त करने में पुलिस को कवायद करनी पड़ी, और पहचान होते ही दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए।

ज्ञात रहे कि बीते 10. जून को थाना पिछोर पर बुधना नदी में अज्ञात शव की सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर से थाना पिछोर पर मर्ग क्र. 39/25 धारा 194 बीएनएसएस का कायम कर जाँच में लिया गया। दौराने मर्ग अज्ञात मृतक का पीएम कराया गया मृतक की पहचान के लिए मृतक के फोटो सोशल मीडिया एवं आरएम के माध्यम से शिवपुरी जिले के सभी थानो को प्रसारण कराया गया। दौराने मर्ग जाँच मृतक की पहचान गुंदी जाटव निवासी ग्राम हाजीनगर थाना करैरा के द्वारा अपने लडका सीताराम उर्फ बंटी जाटव पुत्र गुंदी जाटव  (29) साल निवासी ग्राम हाजीनगर थाना करैरा के रूप में की गई।

घटना स्थल के आसपास पडरा चौराहा पर लोगो को मृतक के फोटो दिखाकर पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि यही लडका है जो रामरतन लोधी के ढाबा पर काम करता था एवं इस लडका को दिनांक 08.06.25 को जयराम लोधी, केरन लोधी, रामरतन लोधी व मुलायम लोधी निवासी गण ग्राम पडरा चौराहा मजरा कुन्दनपुर द्वारा अपने ढाबा पर मारपीट की थी इस लडका का नाम पता हम नहीं जानते है सम्पूर्ण मर्ग जाँच पर से आरोपीगणो के विरूद्ध थाना पिछोर में अपराध क्रमांक 340/25 धारा-103(1),238,115(2), 3 (5) बी. एन. एस. व 3 (2) (5) एससीएसटी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ व्दारा प्रकरण में शीघ्र कार्यवाही कर आरोपीगण को गिरफ्तार करने हेतु एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई एव थाने के स्टाफ द्वारा आज दिनांक 12.06.25 को आरोपी रामरतन पुत्र सरमन लोधी उम्र 46 साल व केरन लोधी पुत्र राजाराम लोधी उम्र 33 साल निवासीगण पडरा मजरा कुन्दनपुर थाना पिछोर को पडरा चौराहे पर उनके ढाबे से मुखबिर की सूचना पर से पकडा गया। पुलिस अभिरक्षा में लेकर थाने पर पूछताछ की गई तो उनके द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया एवं मृतक बंटी जाटव की हत्या कर शव को बुधना नदी में फैकना बताया एव यह भी बताया कि वह ढाबे पर काम करने आया था और दो दिन बाद ही जाने की कहने लगा और बार- बार ढाबा छोडकर भाग रहा था इस कारण हमने उसकी मारपीट की थी, जिससे वह खत्म हो गया। आरोपीगणो को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष जेआर पर पेश किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपीगणो का जेल वारंट जारी किया गया बाद आरोपीगण को उप जेल पिछोर में दाखिल किया गया। शेष बचे दो आरोपीयो की तलाश जारी है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पिछोर शजितेन्द्र सिंह मावई, उप निरी. अजय कुमार मिश्रा, उनि संजय लोधी, सउनि दीनदयाल शर्मा, सउनि जहान सिंह, प्र.आर. भूपेन्द्र सिंह तोमर, आर. 957 देशराज गुर्जर, आर. 907 अरुण मेवाफरोस, आर. 362 जितेन्द्र गुर्जर, आर. 256 रामनाथ रावत, आर. 313 माँगीलाल गुर्जर, आर, धर्मेन्द्र लोधी आदि की सराहनीय भूमिका रही है

पुलिस के कब्जे में हत्या के आरोपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page