November 17, 2025
img_20250412_2051303741743138106297015.jpg

शिवपुरी। जिले के बदरवास कस्बे के वार्ड 13 में स्थित नाले में भरे कचरे में लगी आग ने पास में स्थित पाइप गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। इस आगजनी में लाखों रुपए का नुकसान हो गया।
वार्ड 13 में तरंग अग्रवाल और मोनू अग्रवाल के पाइप का गोदाम है। उनके गोदाम के पास ही नगर का नाला है, जिसमें भरे कचरे में कई बार सफाईकर्मी ही लगा देते हैं। आज सुबह भी किसी ने नाले के कचरे में आग लगाई, जो देखते ही देखते पाइप के गोदाम तक पहुंच गई। आग की लपटें जब नाले से निकलकर गोदाम में से निकलने लगीं, तो फिर आग बुझाने के लिए दमकल सहित अन्य संसाधनों का उपयोग किया, लेकिन तब तक लाखों रुपए कीमत के पाइप जलकर खाक हो चुके थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page