September 30, 2025
img_20250415_1814457374584822883545726.jpg

शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र के रेड लाइट एरिया में सोमवार की रात नशे में धुत्त युवकों ने बॉलरों में सवार होकर जमकर उत्पात मचाया। बताते हैं कि इन युवकों ने पहले ऑटो में टक्कर मारी, और उसे दूर तक घसीट कर ले गए। इसके बाद इन युवकों ने उसी खतरनाक अंदाज में बॉलरों चलाई और एक दीवार में टक्कर मार दी, जिसके चलते वाहन रुक गया पुलिस ने युवकों को थाने ले जाकर उनके होश में आने का इंतजार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page