
शिवपुरी। जिले के अमोला थाना क्षेत्र के ग्राम साजोर के पास शनिवार की दोपहर पीडीएस का गेहूं लेकर जा रहा ट्रक अंधे मोड पर।लहराकर पलट गया। जिससे गरीबों का राशन सड़क पर बिखर गया। ट्रक स्टाफ नशे में धुत्त बताया जा रहा है।
खनियाधाना से शिवपुरी के।लिए पीडीएस का गेहूं लेकर आ रहा ट्रक अमोला के साजौर गांव के पास स्थित अंधे मोड पर तेज रफ्तरा में लहराकर पलट गया। ट्रक पलटने के बाद वो कुछ दूरी तक रगड़ गया तथा उसमें भरा गेहूं सड़क पर।आ गया। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि ट्रक पलटते ही उसका चालक मौके से भाग गया, जबकि वो नशे की हालत में था, तथा ट्रक का स्टाफ पवन राठौर घायल हो गया।
जिस मोड पर।आज दोपहर यह ट्रक पलटा, उसी अंधे मोड पर बीते जनवरी माह में एक ट्रक पलटने से एक महिला सहित 5 साल के मासूम की मौत हो गई थी। आज जो ट्रक पलटा, वो यदि कुछ कदम और आगे जाकर पलटता तो दुकान में घुस जाता, और जानमाल का नुकसान हो सकता था।
