
अफीम के बाद अब पकड़ा 7 किलो गांजा, जिले में सभी तरह के नशों की बड़ी खपत
शिवपुरी। शहर की देहात थाना पुलिस को शायद नशा तस्करों की कोई सुरंग मिल गई। जिसमें से गुरुवार को अफीम के राजस्थानी तस्कर मिले, तो वहीं शुक्रवार को 7 किलो गांजा पकड़ लिया। स्मैक पहले से ही चल रही है, साथ ही अफीम और गंजा मिलने से यह तय है कि शहर सहित जिले में सभी तरह के नशे की बड़ी खपत है।

थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रत्नेश सिह यादव एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार मुखबिर की सूचना पर दबिस देकर कार्यवाही की जा रही है। जिसमें आज दिनांक 20.02.25 को थाना देहात पर मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जैकेट पेन्ट-शर्ट पहने हुए उम्र करीबन 25-30 साल का नोन कोल्हू पुलिया के पास पुरानी प्याज मंडी थाना देहात पर एक थैला में अबैध मादक पदार्थ गांजा विक्रय करने की फिराक में खडा है। जिस पर थाना प्रभारी के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी आशीष पुत्र स्व. दिनेश भट्ट (उम्र 30 साल) नि. पंचशील नगर थाना कोतवाली जिला दतिया के कब्जे से दो अवैध रूप से रखे पाये जाने पर कुल करीबन 07 किलो 243 ग्राम गांजा कीमती करीबन 01 लाख 05 हजार रुपये को जप्त कर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।
सराहनीय भूमिका- निरीक्षक रत्नेश सिह यादव थाना प्रभारी देहात, उनि जे.बी.सिंह बैस, उनि प्रियंका शुक्ला, प्रआर 570 विनय सिंह, प्रआर. 201 सुनील भार्गव,प्र.आर.302 सुरेन्द्र दुबे,आर,182 दिनेश सिंह, आर. 511 बदन सिंह धाकड , आर.699 ऋषभ करारे, आर.708 रणवीर शर्मा, आर. 129 राघवेन्द्र,आर. 683 मनोज कुमार,महिला आर.616 शिल्पी गुप्ता थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है ।