September 30, 2025
नपाध्यक्ष हटाओ - शहर बचाओ, अभियान के पहले चरण में हुआ सुंदरकांड का पाठ

नपाध्यक्ष हटाओ – शहर बचाओ, अभियान के पहले चरण में हुआ सुंदरकांड का पाठ केंद्रीय और कैबिनेट मंत्री की बैठकों का नहीं हुआ कोई असर, तो अब पहुंचे भगवान की शरण में

शिवपुरी। नगरपालिका शिवपुरी में अध्यक्ष को कुर्सी से हटाने के लिए चल रहे अभियान के तहत शनिवार को शहर के हृदय स्थल माधव चौक पर बगीचा सरकार का बैनर लगाकर पार्षदों ने सुंदरकांड का पाठ किया।
गौरतलब है कि नपाध्यक्ष को कुर्सी से हटाने के लिए तीन साल का कार्यकाल अगस्त माह में पूरा होगा। उससे पहले ही नपा के 20 पार्षदों ने पहले करेरा के बगीचा सरकार में जाकर नपाध्यक्षणको हटाने की कसम खाई। उसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष दो बार, केंद्रीय मंत्री और प्रभारी मंत्री भी पार्षदों को समझाने का प्रयास कर चुके हैं। आज पार्षदों ने माधव चौक पर वाटर प्रूफ टेंट लगवाकर सुंदरकांड का पाठ किया।
ज्ञात रहे कि शिवपुरी के लिए 15 साल पहले स्वीकृत हुई सिंध जलावर्धन योजना रुकावटों के बाद ठंडे बस्ते में चली गई थी, तथा जनप्रतिनिधि भी ध्यान नहीं दे रहे थे। इस दौरान जब शिवपुरी शहर की जनता ने इसी माधव चौक पर जलक्रांति की शुरुआत की, तो पूरा शहर उस क्रांति में खड़ा हो गया। जिसका परिणाम यह रहा कि चौराहे पर मंत्री से लेकर संतरी तक पहुंचे। उसके बाद तत्कालीन कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शहर की जनता से वायदा किया कि में इस मृतप्रायः प्रोजेक्ट को पूरा करवाऊंगी। उन्होंने भरी दोपहरी में खुले असमान के नीचे खड़े होकर इसकी मॉनिटरिंग की, और आखिरकार वो सिंध का पानी शिवपुरी लेकर आई। जबकि इस प्रोजेक्ट को लाने का श्रेय उनके भतीजे वा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद को देते हैं, लेकिन सच्चाई तो यह है कि जन्म देने वाले से पालने वाला बड़ा होता है।

नपाध्यक्ष हटाओ - शहर बचाओ, अभियान के पहले चरण में हुआ सुंदरकांड का पाठ

शिवपुरी के माधव चौक पर सुंदरकांड पाठ करते पार्षद

1 thought on “नपाध्यक्ष हटाओ – शहर बचाओ, अभियान के पहले चरण में हुआ सुंदरकांड का पाठ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page