September 30, 2025

जब हो रही थी नपाध्यक्ष पुत्र की सगाई, तब भी इस युवती ने किया था कोतवाली में इंतजार, शादी का झांसा देकर किया था शोषण

शिवपुरी। नगर की प्रथम नागरिक के पुत्र के खिलाफ एक युवती सोमेश्वर की देर शाम कोतवाली पहुंच गई। यह युवती इससे पूर्व भी इस समय कोतवाली गई थी, जब अध्यक्ष पुत्र की सगाई का कार्यक्रम ठाट-बाट में चल रहा था। कोतवाली में आज दिए आवेदन में युवती ने अध्यक्ष पुत्र पर शादी का झांसा देकर शोषण का आरोप भी लगाया।

ज्ञात रहे कि लगभग एक सप्ताह पूर्व जब नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा के पुत्र रजत की सगाई का कार्यक्रम चल रहा था, उसी समय एक युवती कोतवाली पहुंच गई थी। युवती ने उस समय पुलिस से कहा था कि रजत को कोतवाली बुलाया जाए, लेकिन वो नहीं आया। शाम तक कोतवाली में बैठने के बाद युवती चली गई थी, जबकि सोशल मीडिया पर 20 लाख रुपए में मामला रफ़ा-दफा होने की पोस्ट भी डाली गईं थीं। इतने दिनों तक मामले में कोई अपडेट नहीं आया, लेकिन आज शाम को वो युवती फिर से कोतवाली पहुंच गई।

आज जब फिर युवती कोतवाली पहुंची, तो फिर से चर्चाओं का बाजार गरमा गया। चूंकि पूर्व में भी युवती कोतवाली में बैठकर अध्यक्ष पुत्र को कोतवाली बुलाए जाने की जिद करती रही थी, इसलिए इस बार पुलिस ने सीधे ही लिखित में आवेदन देने की बात कही। इसके बाद युवती ने अध्यक्ष पुत्र के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है, जिसमें उसने शादी का झांसा देने की बात लिखी है। अब पुलिस अध्यक्ष पुत्र को नोटिस भेजकर तलब करने की तैयारी में है। बताते हैं कि युवती से अध्यक्ष पुत्र का प्रेम प्रसंग रहा है, लेकिन अब रजत की दूसरी जगह सगाई हो गई है। महत्वपूर्ण बात यह है कि बार बार कोतवाली पहुंच रही युवती की मंशा क्या है, यह भी किसी की समझ में नहीं आ रहा। फिलहाल कोतवाली में शिकायती आवेदन दिया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page