
नगरपालिका में चल रही फाइलों की तलाश, सीएमओ ने दिया दो दिन का समय बोले CMO :फाइलें नहीं मिलीं, तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ दर्ज कराएंगे पुलिस प्राथमिकी
शिवपुरी। नगरपालिका शिवपुरी में लगभग एक माह तक चली कुर्सी की लड़ाई, अब भले ही सड़क पर नजर नहीं आ रही, लेकिन काम अब ऑफिस में चल रहा है। नपा की फाइलें अध्यक्ष और ठेकेदारों के घर होने की शिकायत होने के बाद अब फाइलों की तलाश जोर शोर से चल रही है। सीएमओ ने दो टूक कह दिया कि यदि दो दिन में फाइलें नहीं मिलीं तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ पुलिस प्राथमिकी दर्ज कराएंगे।
शिवपुरी नगरपालिका में अध्यक्ष को हटाने के लिए एकजुट हुए पार्षदों ने करेरा बाबा बगीचा में कसम खाई थी कि यदि नपाध्यक्ष नहीं हटीं, तो हम इस्तीफा दे देंगे। चूंकि नपाध्यक्ष को हटाए जाने के लिए जो तीन साल की समयावधि तय की है, वो अगस्त माह में पूरी हो रही है। चूंकि अभी नियमानुसार ही अध्यक्ष के हटने का कार्यकाल पूरा नहीं हुआ, इसलिए अभी पार्षद इस्तीफा नहीं दे रहे। अध्यक्ष हटाने की फिजिकल एक्टीविटी भले ही रुक गई हो, लेकिन ऑफिशियली कार्यवाही जारी है।
पिछले दिनों एडीएम दिनेशचंद्र शुक्ला ने नगर पालिका ऑफिस जाकर कार्यालयीन स्टाफ को निर्देश दिए हैं। इस संबंध में नपा सीएमओ इशांत धाकड़ का कहना है कि अपर कलेक्टर ने 5 बिंदुओं पर जानकारी मांगी है। जिसके लिए हमने संबंधित कर्मचारियों को फाइलें लाने के लिए दो दिन का समय दिया है। यदि त्यागुडा टाइमलाइन में फाइलें नहीं मिलती हैं, तो हम संबंधित कर्मचारी के खिलाफ पुलिस प्राथमिकी दर्ज कराएंगे।
1-1 लाख व रोड रिस्टोरेशन की फाइल गायब
शिवपुरी नगरपालिका में एक-एक लाख रुपए का कामों की लगभग 150 फाइलें बनाई गई, जो ऑफिस में कहीं भी नजर नहीं आ रहीं। नपा ने डेढ़ करोड़ रुपए की राशि इन बोगस फाइलों के।नाम पर खर्च करके उसका बंदरबांट कर लिया। इसके अलावा साढ़े 4 करोड़ रुपए की राशि रोड रिस्टोरेशन के लिए आई, जिससे दो नई सड़क बनाकर शेष राशि डकार ली गई। यह फाइलें नपा ऑफिस से गायब हैं।
1 thought on “नगरपालिका में चल रही फाइलों की तलाश, सीएमओ ने दिया दो दिन का समय”