September 30, 2025
img_20250423_1827303877916267325610509.jpg
भूमाफिया राजीव को पकड़े हुए कोतवाली टीआई राठौड़

एक ही प्लॉट की रजिस्ट्री कई लोगों को कराने वाले भूमाफिया राजीव गुप्ता सलाखों के पीछे
शिवपुरी। शहर का एक ऐसा भूमाफिया, जिसने एक-दो नहीं बल्कि दर्जनों लोगों के साथ धोखाधड़ी करके न केवल लाखों रुपया कमाया, बल्कि उन्हें उसके एवज में प्लॉट भी नहीं दिए। कोतवाली पुलिस ने ऐसे भूमाफिया के खिलाफ 2 साल।के अंदर 6 अपराधिक प्रकरण दर्ज किए, लेकिन दस्तावेजों में वो फरार चल रहा था। बुधवार को।कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ ने इस धोखेबाज कॉलोनाइजर राजीव गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
ज्ञात रहा कि शिवपुरी शहर में एक-दो नहीं बल्कि लगभग एक सैकड़ा ऐसे परिवार हैं, जिनके पास प्लॉट की रजिस्ट्री से लेकर नामांतरण तक है, लेकिन धरातल पर उन्हें प्लॉट नहीं मिल रहा। ऐसे पीड़ित परिवारों में लगभग आधे तो कॉलोनाइजर राजीव गुप्ता के शिकार बन गए। राजीव और उसके भाई संजय गुप्ता ने एक ही प्लॉट की रजिस्ट्री कई लोगों को करवा दी, जबकि मौके पर कोई तीसरा ही प्लॉट पर कब्जा किए बैठा है।
कोई भी व्यक्ति अपनी जीवन भर की जमा पूंजी खर्च करके अपने रहने के लिए प्लॉट खरीदता है, लेकिन जब राजीव गुप्ता जैसे धोखेबाज भूमाफिया उनके साथ ठगी करके उनके सपनों को चकनाचूर करता है, तो उन परिवारों के मुंह से आह ही निकलती है। राजीव पर धारा 420 के छह प्रकरण दर्ज होने के बाद भी वो अभी तक पुलिस गिरफ्त से दूर बना हुआ था। कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ ने आज राजीव गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। ऐसे भूमाफिया के खिलाफ पुलिस प्रकरण तो ठीक है, साथ ही इन्होंने जिन परिवारों के साथ ठगी की है, उन्हें राशि भी वापस करवानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page