
धान के खेत में पानी देने गए किसान की करंट लगने से मौत
शिवपुरी। जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के पचावली गांव में शनिवार की शाम एक किसान की शान के खेत में पानी देते समय करंट लगने से मौत हो गई।
ग्राम पचावली के रहने वाले राधेश्याम दांगी अपने धान के खेत में पानी देने के लिए आज शाम पानी की मोटर चलाने के लिए जा रहे थे। इसी बीच मोटर के तार में कट होने की वजह से कृषक तार की चपेट में आ गया, जिससे उसे इतना जोरदार करंट का झटका लगा कि वो मौके पर ही बेहोश हो गया। खेत पर काम कर रहे दूसरे लोगों।ने उसे उठाकर कोलारस अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताते हैं कि राधेश्याम अविवाहित था और बचपन से ही अपने मम्मा के घर ग्राम संगेश्वर में रहता था। किसान की मोइली से पूरे गांव में शोक व्याप्त हो गया।
1 thought on “धान के खेत में पानी देने गए किसान की करंट लगने से मौत”