
शिवपुरी। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमन्त्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, पीजी कॉलेज शिवपुरी में चल रहे दो दिवसीय विज्ञान दिवस समारोह का समापन किया गया। राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संचार परिषद (एनसीएसटीसी), डीएसटी, भारत सरकार, नई दिल्ली और एमपी विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद (एमपीसीएसटी) भोपाल द्वारा उत्प्रेरित और समर्थित इस कार्यक्रम में दोनों दिन महाविद्यालय के विधार्थियों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पवन कुमार श्रीवास्तव, डाॅ जीपी शर्मा, डाॅ पुनीत कुमार, डॉ मंजू वर्मा, डॉ हरीश कुमार अम्ब, डॉ राकेश शाक्य, प्रोफेसर देवेंद्र आर्य, कार्यक्रम संयोजक डॉ विकास, सहसंयोजक डॉ नैंसी मौर्य, समेत सभी प्राध्यापक गण उपस्थित हुए।
इस विज्ञान उत्सव के अंतर्गत 1 मार्च को विज्ञान पर आधारित ऑन लाइन क्विज़ तथा विधार्थियों द्वारा बनाये भारतीय वैज्ञानिकों के चित्रों की प्रदर्शनी आयोजित की गयी। 3 मार्च को विज्ञान संबंधित विषयों पर वाद विवाद तथा निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। क्विज़ में प्रथम स्थान अरविंद कुशवाह, द्वितीय स्थान मनीष जाटव एवं तृतीय स्थान रोनित ने प्राप्त किया जबकि पोट्रेट मेकिंग में प्रथम स्थान तन्मय शिवहरे, द्वितीय स्थान मानवेंद्र यादव, एवं तृतीय स्थान गोपाल जाटव ने प्राप्त किया।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अक्षरा मिश्रा, द्वितीय स्थान प्रज्ञा सागर एवं तृतीय स्थान आर्यन राय ने प्राप्त किया। वाद विवाद प्रतियोगिता में विषय को समर्थन करने वाले विधार्थियों में प्रथम स्थान अक्षरा मिश्रा, द्वितीय स्थान रौनक शर्मा एवं तृतीय स्थान अनामिका शर्मा ने प्राप्त किया जबकि विषय के विरोध में बोलने वाले विधार्थियों में प्रथम स्थान रोशनी जाटव, द्वितीय स्थान बलविंदर नरवरिया एवं तृतीय स्थान अनुज शर्मा ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंतिम भाग में संयोजक डॉ विकास ने वाद विवाद प्रतियोगिता के विषय पर अपना समापन वकतव्य दिया। डॉ पुनीत कुमार द्वारा सभी विजेता विधार्थियों को पुरुस्कार एवं प्रमाण पत्र दिये गये तथा आगे भी इस प्रकार के आयोजनों में भाग लेते रहने के लिए प्रेरित किया गया। अंत में डॉ नैन्सी मौर्य ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर समारोह समापन किया।
