October 1, 2025
img_20250130_1542255244393515853311917.jpg

कोतवाली पुलिस ने शोरूम संचालक की रिपोर्ट पर मैनेजर के खिलाफ दर्ज किया मामला
शिवपुरी शहर रॉयल मोटर्स के नाम से खुले शोरूम के मैनेजर ने 9 लोगों के कार का सपना चकनाचूर कर दिया। कार के लिए दी गई एडवांस राशि लेकर चंपत हुए मैनेजर ने मोबाइल भी बंद कर लिया, तो फिर कोतवाली में शोरूम संचालक ने मामला दर्ज करा दिया।
शिवपुरी शहर में मौजूद रॉयल मोटर्स शोरूम से कार खरीदने के लिए शहर के लोगों ने 2 से लेकर 16 लाख रुपए, यानि कुल 30 लाख रुपए शोरूम के मैनेजर मनीष यादव निवासी ग्वालियर को जमा कराए थे। पैसा जमा कराने वालों में महेश गुर्जर, हिमांशु अग्रवाल, संजय ओझा,वीरेंद्र शर्मा, शिवराज सिंह, सुखदेव दुबे, विजय धाकड़, भगवान दास लोधी तथा विजय गवारी ने 30 लाख रुपए शोरूम के मैनेजर मनीष पर भरोसा करके जमा किए थे। मनीष ने उक्त राशि कंपनी में जमा करने की बजाए अपने निजी उपयोग में लेने के बाद शिवपुरी से रफूचक्कर हो गया।
शोरूम संचालक अशोक कुमार राठी ने पहले तो अपने मैनेजर को कॉल किया, लेकिन जब मोबाइल बंद होने का मेसेज आया, तो वो भी समझ गए कि मैनेजर साहब चूना लगा गए। शोरूम मालिक ने कोतवाली में अपने मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page