September 30, 2025
img_20250420_2158107871940028074315136.jpg

लड़की के साथ उसका परिवार भी ताला लगाकर हुआ नौ-दो ग्यारह, दूल्हे के पिता ने की शिकायत
शिवपुरी। झांसी उत्तरप्रदेश के एक परिवार की खुशियां उस समय काफ़ूर हो गई, जब सगाई के बाद दुल्हन किसी और के साथ रफूचक्कर हो गई। इतना ही नहीं, लड़की के परिजन भी घर में ताला लगाकर गायब हो गए। दूल्हे के पिता ने आज एसपी ऑफिस में शिकायत की है।
झांसी निवासी शंकरलाल वंशकार के बेटे विशाल की शादी शिवपुरी के अमोला की एक लड़की के साथ 30 अप्रैल को होना तय हुई। इस बीच सगाई की रस्म भी निभाई गई, जिसमें बाइक सहित नगद और अंगूठी भी दी गई थे। चूंकि शादी की तारीख नजदीक आ रही थे, इसलिए दूल्हे के परिजन लड़की वालो से समय-समय पर बातचीत कर रहे थे। इस बीच एकाएक जब लड़की वालों का मोबाइल लगना बंद हुआ तो दूल्हे के पिता शंकरलाल ने अमोला आकर जानकारी ली,तो उनके होश यह सुनकर फाख्ता हो गए, कि दुल्हन बनने वाली लड़की तो किसी और के साथ निकल गई। इतना ही नहीं उधर लड़की गई, तो उसके परिवार वाले भी घर में तला लगाकर गायब हो गए। परेशान दूल्हे के पिता ने एसपी ऑफिस पहुंचकर अपनी लिखित शिकायत दी है।

दूल्हे का पिता एसपी ऑफिस के बाहर आवेदन के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page