September 30, 2025
img_20250217_1916141150456681814349642.jpg

शिवपुरी जिले में अब अपराधियों के हौंसले इतने अधिक बढ़ गए कि वो दिनदहाड़े मारपीट कर लूट करने से भी परहेज नहीं कर रहे। सीहोर थाना क्षेत्र में भी बीते 14 फरवरी को ऐसी ही घटना हुई, जिसमें टीआई ने जब सुनवाई नहीं की तो आज पीड़ित ने एसपी को शिकायती आवेदन दिया।
सीहोर गांव में रहने वाले दुकानदार सुघर सिंह बघेल ने बताया कि बीते 14 फरवरी को मयंक उर्फ गोलू अपने एक दर्जन साथियों के साथ लाठी लेकर आया और सुघर सिंह पर हमला कर दिया। मारपीट करने के दौरान उक्त हमलावरों ने सुघर सिंह के पास रखे 1 लाख 70 हजार रुपए भी लूट लिए। पीड़ित का तो यहां तक कहना है कि हमलावरों ने मुझ पर फायर भी किए थे। मैं किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा था।
सीहोर थाने के टीआई राघवेंद्र यादव ने जब पीड़ित की सुनवाई नहीं की तो आज पीड़ित दुकानदार ने एसपी को शिकायती आवेदन के साथ ही मारपीट के सीसीटीवी फुटेज भी दिखाए। एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

पीड़ित दुकानदार, जिससे लूट ले गए 1.70 लाख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page