September 30, 2025
img_20250625_2016065379008333987479933.jpg

शिवपुरी। गौवंश की रक्षा के लिए शिवपुरी जिले में बनाए गए गौशाला में गाय न होकर दबंगों ने कब्जा करके उसमें प्याज भरवा दी।यह हालात जिले की।कोलारस विधानसभा के ग्राम तेंदुआ की है, जबकि बीती रात ही तीन गायों की दर्दनाक मौत हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से हो गई।
कोलारस के तेंदुआ ग्राम में गौवंश के लिए बनाई ही गोशाला में भरी प्याज का वीडियो बुधवार को वायरल हो गया। बताते हैं कि आज सुबह जब ग्रामीणों ने हाइवे पर तीन गायों की दर्दनाक मौत देखी, तो उन्होंने इस गौशाला का खुलासा करते हुए उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जिस गोशाला में गायों को रखा जाना था, उसमें गांव के दबंगों ने कब्जा करके प्याज भरवा दी। गोशाला में प्याज भरी होने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन अलर्ट हुआ। कोलारस जनपद सीईओ दिनेश शाक्य का कहना है कि हमने गोशाला की जांच के आदेश दे दिए हैं। यह तो महज उदाहरण है, जबकि जिले की अधिकांश गोशाला इसी तरह कागजों में संचालित हो रही हैं, और गौवंश हाइवे पर सड़क हादसों में दम तोड़ रहा है।

तेंदुआ गांव की गौशाला में भरी प्याज

1 thought on “तेंदुआ गांव की गौशाला में भरी दबंगों ने प्याज, सड़क पर में रहा गौवंश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page