September 30, 2025
img_20250422_2211565975295130181145068.jpg

जा रहा था मंडी में भाई को खाना देने, मोबाइल पर आया फोन, शाम से हो गया था गायब
शिवपुरी। एक 25 वर्षीय युवक के हाथ और पैरों को बिजली के तारों से बांधकर हत्यारों ने सिंध नदी में फेंक दिया। मृतक की लाश को एसडीआरएफ की टीम न बाहर निकाला, तो हाथ-पैर बंधे मिले। मृतक सोमवार की शाम अपने भाई को मंडी में खाना देने जा रहा था, लेकिन मोबाइल पर कॉल आते ही युवक चला गया, और फिर आज उसकी लाश मिली।
शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम संगेश्वर में रहने वाला गोलू दांगी (25),।सोमवार की शाम से रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गया। परिजनों ने बताया कि गोलू का बड़ा भाई मंडी में फसल बेचने गया था, जिसके लिए गोलू खाना देने की तैयारी में था। इसी बीच गोलू के मोबाइल पर एक फोन आया, जिसके बाद बिना परिजनों से कुछ कहे, गोलू घर से चला गया। गोलू पूरी रात जब घर नहीं आया, तो उसके परिजनों ने अपने स्तर पर पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। मंगलवार की सुबह सिंध नदी में एक लाश नजर आई, तो एसडीआरएफ की टीम ने मोटर बोट की मदद से शव को बाहर निकाला, तो उसकी पहचान गोलू दांगी के रूप में हुई।
पुलिस और एसडीआरएफ टीम का माथा उस समय ठनका, जब गोलू के हाथ और पैर बिजली के मोटे तार से बंधे हुए मिले। मृतक अविवाहित था, और उसकी किसी से कोई रंजिश भी नहीं थी। मृतक के पास उसका मोबाइल, तौलिया भी मिले हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
शरीर में नहीं मिली कोई चोट
रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद चौहान ने बताया कि मृतक के शरीर में कहीं भी कोई चोट का निशान नहीं था। इसका मतलब तो यह है कि गोलू के हाथ-पैर को बिजली के तार से कसने के बाद उसे सिंध नदी में फेंका गया होगा। चूंकि हाथ पैर बंधे थे, इसलिए गोलू पानी में तैर नहीं पाया, और उसका शरीर पानी के अंदर डूब गया।
आखिरी कॉल से खुलेगा राज
मृतक के पास उसका मोबाइल भी मिला है, तथा वो घर से उस समय गया, जब उसके पास फोन आया था। ऐसे में पुलिस के पास गोलू के मोबाइल पर आए आखिरी कॉल से इस अंधे कत्ल में कुछ रोशनी पुलिस को मिल सकती है। इस मामले में इतना तो तय है कि गोलू की हत्या की गई, तथा उसके हाथ पैर बांधकर सिंध में फेंका गया था।

सिंध नदी में से शव निकालने की कवायद में जुटी एसडीआरएफ की टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page