September 30, 2025
img_20250123_1655415159662109275188000.jpg

शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र के ग्राम धुवाई में एक युवक के पैर को डीजे चालक ने कुचल दिया। युवक को पिछोर अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
भौंती के ग्राम धुवाई में अरविंद जाटव दुकान संचालित करता है। बुधवार की रात उसकी दुकान के सामने एक डीजे आकर रुका और तेज आवाज में गाने बजा रहा था। तेज आवाज की वजह से अरविंद अपनी दुकान पर आए ग्राहक की बात नहीं सुन पा रहा था। जिसके चलते उसने डीजे वाले से अपना वाहन आगे ले जाने के लिए कहा। इसी बात पर डीजे का चालक इतना नाराज हो गया कि उसने अपने वाहन से अरविंद को टक्कर मारते हुए उसके एक पैर पर वाहन का पहिया चढ़ा दिया। जिससे अरविंद का पैर फैक्चर हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page