
सुधारनी थी आवागमन की व्यवस्था, वाहनों के कागजात चेक करके शुरू किया यात्री बसों से वसूली का अभियान
/शिवपुरी। शहर की व्यस्ततम सड़कों में शुमार पोहरी रोड पर बस स्टेंड और पोहरी नाके (घोड़ा चौराहा) के बीच सवारियां बिठाने के चक्कर में हर दो कदम पर बस रोकने से शहरवासियों को जाम में फंसना पड़ता था। सोमवार को SS News पर जब इस समस्या को उजागर किया, तो मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस सक्रिय हुई। लेकिन इसमें भी ट्रैफिक पुलिस ने व्यवस्था सुधारने की बजाए यात्री बसों के दस्तावेज चेक करने के नाम पर वसूली शुरू कर दी।
ट्रैफिक थाना शिवपुरी से आज जारी किए गए प्रेस नोट में उल्लेख किया कि पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पोहरी चौराहा एवं पोहरी बस स्टैण्ड पर यात्री बसों के विरूध्द चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें थाना प्रभारी यातायात रनि. रणवीर सिहं यादव व सूबेदार प्रियंका घोष व यातायात का बल उपस्थित रहा। चेकिंग अभियान के दौरान पोहरी चौराहा एवं पोहरी बस स्टैण्ड पर लगभग 40 यात्री बसों को चेक किया गया जिनके कागजात सही पाये गये। चेकिंग के दौरान कई बसों में फर्स्ट एण्ड बॉक्स एवं नंबर प्लेट एवं अन्य कई कमियाँ पाये जाने से 14 बसों पर चालानी कार्यवाही की गई जिसमें 7700/- रू समन शुल्क राशि अधिरोपित की गई। यात्री बसों के विरूध्द समय समय पर चेकिंग अभियान चलता रहेगा। यातायात पुलिस शिवपुरी सभी यात्री बस चालकों से अपील करती है कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें।
