
ले जा रहे थे चोरी का ट्रेक्टर, बीच में से पुलिस पकड़कर ले आई चोरों को महज 12 घंटे में चोरी गया ट्रेक्टर करेरा पुलिस ने किया बरामद, पकड़े 5 चोर व एक स्कॉर्पियो
शिवपुरी। रात के अंधेरे में स्कॉर्पियो से गए चोरों ने एक किसान का ट्रेक्टर चुरा लिया। चोर स्कॉर्पियो के पीछे चोरी का ट्रेक्टर लेकर चल रहे थे, तभी पुलिस मिल गई। पुलिस ने चोरी का ट्रेक्टर ब्रांड करने के साथ ही 5 चोर और एक स्कॉर्पियो भी जब्त कर ली।
बीते 21 जून को फरियादी निहाल सिहं कुशवाह निवासी ग्राम लंगूरी थाना करैरा ने रिपोर्ट किया कि दिनाँक 20.06.25 के रात्री करीवन 10 बजे मेरा पावर ट्रैक्टर 434 डीएस प्लस क्रमांक एमपी 33 जेडडी 8839 मेरे घऱ के पास बाउण्ड्री के अन्दर बनी गैराज मे रखा था। गेट पर बाहर से ताला लगा था। मैने करीवन सुवह 5 वजे देखा तो गैराज का ताला टूटा मिला और गैराज के अन्दर रखा मेरा ट्रैक्टर नही था मेरे ट्रैक्टर कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गये हैं । उपरोक्त रिपोर्ट पर अपराध धारा 331(4),305(ए), बीएनएक का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
एसडीओपी करेरा शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस को इलाका भ्रमण के दौरान जरिए मुखबिर सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति चोरी किए गए ट्रेक्टर को एक स्कोर्पियो गाडी से सिद्ध बाबा रोड तरफ ले जा रहे है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक मे मय फोर्स के आनन्द सागर के बगल से सिद्ध बाबा रोड पर पहुंचे, जहां मय फोर्स के साथ चैकिंग लगाई तो मुखविर द्वारा बताई गई स्कोर्पियो वाहन क्रं. एमपी 09 एमजे 9009 आती हुयी दिखाई दी इसी वाहन के पीछे एक ट्रेक्टर नीला सफेद रंग का जिस पर रजिस्ट्रेशन क्रं0 एमपी 33 जेडडी 8839 आता दिखा स्कोर्पियो को रोककर वाहन चैक किया जिसमे चालक के अलावा अन्य तीन लोग बैठे पाए गए एवं इनके पीछे आने वाले ट्रेक्टर को एक व्यक्ति चालक के द्वारा चलाकर लाया जा रहा था। ट्रेक्टर के चालक से ट्रेक्टर के संबंध में पूछताछ की तो ट्रेक्टर ड्राइवर अरविन्द्र यादव पुत्र वकील सिंह यादव उम्र 25 साल नि0 ग्राम लेंतरा थाना धीरपुरा जिला दतिया ने बताया कि ग्राम लंगुरी से रात्री में स्कोर्पियो मे बैठे सभी लोगो के साथ चोरी कर लाये है स्काँर्पियो में बैठे सभी व्यक्तियों के नाम पते पूछने पर आऱोपियो ने अपने नाम 1. राघवेन्द्र पुत्र हरीराम यादव उम्र 28 साल नि0 पटरा थाना उन्नाव जिला दतिया, 2. आकाश पुत्र मेहताव रजक उम्र 23 साल, 3. अरविन्द्र पुत्र अवधेश केवट उम्र 22 साल, 4. प्रतिपाल पुत्र हीरालाल यादव उम्र 34 साल नि0 गण लेंतरा थाना धीरपुरा जिला दतिया का होना बताया। उक्त आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया व आरोपीगणों के कब्जे से मौके पर एक ट्रेक्टर व एक स्कोर्पियो गाड़ी को विविधत जप्त किया गया आरोपीगणो से चोरी गये ट्रेक्टर को खरीदने व बेचने वालों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही हैः-
जप्त मसरूका-
1. एक ट्रैक्टर 434 डीएस प्लस क्रमांक एमपी 33 जेडडी 8839 कीमती 05 लाख रूपये ।
2. एक स्कोर्पियो क्रं0 एमपी 09 एमजे 9009 कीमती 05 लाख रूपये ।
सराहनीय भूमिका–
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छावई, सउनि संजय भगत , प्रआर वीरेन्द्र सिंह, आर. हरेन्द्र गुर्जर, आर. राधेश्याम , आर. सुरेन्द्र रावत , आर. मनीष कोरी , आर. मत्स्येन्द्र गुर्जर, आर. जितेन्द्र कुमार, आर सोनू श्रीवास्तव
पुलिस के कब्जे में चोरों के अलावा चोरी गया ट्रेक्टर और चोरों की स्कॉर्पियो