शिवपुरी. कहते हैं कि मौत कब और किस रूप में आ जाए, कोई नहीं जानता। शिवपुरी के फतेहपुर में शुक्रवार की शाम को एक बाइक सवार जब जा रहा था, तभी उसकी टक्कर सामने से आ रही दूसरी बाइक से हो गई। लेकिन इसी बीच वहां से निकल रहा पानी के टैंकर ने बाइक सवार की जान ले ली। यह हृदय विदारक घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
सिंहनीवास गांव के रहने वाला गजेन्द्र रावत पुत्र श्रीनिवास रावत, बीती शाम अपनी बाइक से जा रहा था। इसी बीच वहां से निकल रहे पानी के टैंकर के पास से दूसरा बाइक सवार आ गया। यह दोनों बाइक आमने- सामने टकरा गई, लेकिन तब तक टैंकर का ट्रेक्टर आगे निकल चुका था, और बाईकों के टकराने के बाद गजेन्द्र सड़क पर गिरा, और उसका सिर पानी के टैंकर के पहिए के नीचे आ गया। महत्वपूर्ण बात यह रही कि बाइक सवार के सिर से टैंकर का पहिया निकलने का पता टैंकर चालक को भी नहीं चला, और वो टैंकर को लेकर वहां से भाग गया।








