September 30, 2025
img_20250507_200302555166646510301990.jpg
देहात थाना पुलिस की गिरफ्त में चोरी का आरोपी

शिवपुरी। शहर की देहात थाना पुलिस ने एक बायो एनर्जी प्लांट में हुई साढ़े 3 लाख की चोरी का खुलासा करते हुए चोर को भी दबोच लिया। चोर ने बताया कि उसने यह वारदात इसलिए अंजाम दी, क्योंकि उस पर झूठे आरोप लगाकर उसे नौकरी से निकाला गया था।
देहात थाने में शारदा कॉलोनी में रहने वाले सोनू राठौर ने 6 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वो गौरस बायो एनर्जी प्लांट में एकाउंटेंट का काम करता है। प्लांट में काम करने वाला संजू सिंह चौहान अपने परिवार सहित ग्वालियर शादी में गया था। उसके सूने घर के ताले तोड़कर चोर 2.50 लाख रुपए नगदी और 1 लाख रुपए के जेवर समेट ले गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जब जांच शुरू की तो प्लांट में नौकरी से निकाले गए नीरज विश्वकर्मा पर शंका होने पर उसे दबोच कर पूछताछ की तो उसने चोरी करना स्वीकार किया। नीरज ने बताया कि मुझ पर संजू ने चोरी का आरोप लगाते हुए मुझे नौकरी से निकलवाया था। पुलिस ने चोरी गया माल भी बरामद कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page