September 30, 2025
img_20250428_1615111444206003332305616.jpg

ट्रक और दीवार के बीच फंस जाने की वजह से ड्राइवर की हुई दर्दनाक मौत
शिवपुरी। जिस ट्रक को लेकर वो सड़कों पर फर्राटे भरता था, उसी ट्रक ने उसकी जान ले ली। शिवपुरी जिले की नरवर तहसील में एक ट्रक ड्राइवर की दीवार और ट्रक की बॉडी के बीच फंस जाने से दर्दनाक मौत हो गई। ड्राइवर की लाश को निकलने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी।
नरवर की पुरानी कृषि उपज मंडी में स्थित मदनलाल-नंदकिशोर फर्म पर सोमवार की सुबह 11 बजे एक ट्रक में मूंगफली दाना लोड हो रहा था। इसी बीच एकएक ट्रक चलने लगा, तो उसे रोकने के लिए ट्रक ड्राइवर कल्ला बाथम, उसकी ड्राइवर साइड वाले गेट की तरफ से चढ़ने का प्रयास कर रहा था।
ट्रक में चढ़ते समय ड्राइवर का बेलेंस बिगड़ने से वो चलते ट्रक की बॉडी और दाना मील की दीवार के बीच फंसकर रह गया। ड्राइवर दीवार और ट्रक के बीच फंसकर तड़पता रहा, लेकिन उसे आसपास खड़े लोग बाहर निकाल नहीं पाए। बाद में जब क्रेन की मदद से दीवार और ट्रक के बीच फंसे ड्राइवर कल्ला बाथम को निकलकर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दीवार और ट्रक की बॉडी के बीच कुछ ऐसे दबकर रह गया ट्रक ड्राइवर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page