
शिवपुरी। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हो गया।
एक घटना बामौरकला थाना क्षेत्र में पिछोर-चंदरी रोड पर मसीद घाट पुल के पास सड़क पर आज सुबह एक व्यक्ति की लाश पड़ी मिली। मृतक के सिर के ऊपर से कोई भारी वाहन का पहिया निकल गया था, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो सकी।
वहीं दूसरी घटना सिरसौद थाना क्षेत्र के बूड़दा सड़क पर बीती रात हुई। जिसमें कुंवरपुर से बाइक सवार दो लोग सिकरावदा जा रहे थे। इसी बीच अज्ञात वाहन की टक्कर से 26 वर्षीय शिवसिंह जाटव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 45 वर्षीय विजय जाटव गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए ग्वालियर रैफर किया गया। पुलिस ने दोनों मामलों में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
