September 30, 2025
img_20250215_1905007338469748381696880.jpg

केंद्रीय बजट को समझाने आए प्रभारी मंत्री को ही नहीं पता कि जिले में कौन सा प्रोजेक्ट बजट के फेर में अटका
महज खानापूर्ति करके चले गए प्रभारी मंत्री, झांसी रोड की टाइम लाइन तक नहीं बताई
शिवपुरी शहर के पीएस होटल में शनिवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने केंद्रीय बजट को समझाने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जिसमें प्रभारी मंत्री बजट को टुकड़ों में समझाने के बाद बोले कि अभी हमारे साथी भी इसे समझाएंगे। जब उनसे पूछा कि बजट इतना टिपिकल है कि उसे 15 दिन से समझा ही रहे हैं, इस पर तोमर बोले कि हमे तो इसका इसका प्रचार- प्रसार करने आए है। मंत्री को यही पता नहीं है कि जिले में कौन सा प्रोजेक्ट बजट के फेर में अटका पड़ा है।
जल मिशन योजना के तहत जिले के 1200 गांव को शुद्ध पानी देने की योजना अब 3 साल के लिए और बढ़करl 2028 में पानी मिलने की बात प्रभारीअंत्री ने कही। जब उनसे पूछा कि जल मिशन योजना में बजट की कमी आड़े आ रही है, इसलिए इसकी टाइम लाइन बढ़ती जा रही है। इस पर मंत्री बोले कि यह जानकारी मुझे नहीं है। इसके बाद मंत्री ने जल मिशन में जलावर्धन योजना को जोड़कर सवाल से पल्ला झाड़ लिया।
प्रभारी मंत्री ने 2047 में यानि 22 साल बाद भारत विकसित देश बनने का दावा तो किया, लेकिन वो यह नहीं बता पाए कि शिवपुरी-झांसी लिंक रोड कितने समय में बनकर तैयार हो जाएगी। बजट की बजाए मंत्री से जब नपा में ठेकेदारों को भुगतान न होने जैसे सवाल किए गए, तो मंत्री मुस्कुरा कर चले गए। महत्वपूर्ण बात यह है कि शहरवासी हर रोज बिजली की अघोषित कटौती झेल रहे हैं, लेकिन ऊर्जा मंत्री मानने को तैयार नहीं हैं, वो भी बिजली कंपनी के अधिकारियों की तरह फॉल्ट होने की बात कहकर पल्ला झाड़ते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page