स्वास्थ्य सेवाओं की जगह मेडिकल स्टाफ दादागिरी पर उतारू, सांसद की तारीफ का साइड इफेक्ट
शिवपुरी जिला अस्पताल में हैदराबाद के घायल परिवार को इलाज में लापरवाही का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ, कि बुधवार को एक डॉक्टर पर मरीज के अटेंडर के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए सिविल सर्जन से शिकायत की गई। जिला अस्पताल में जाकर जबसे सांसद ने वैरी गुड कहा, उसके बाद से यहां का स्टाफ हवा में आ गया। जिसके चलते अब वो मरीज का इलाज करना तो दूर, अब अटेंडरों से मारपीट कर रहे हैं।
पिछोर के मल्हावनी निवासी ब्रजेश रजक ने सीएस की शिकायत में उल्लेख किया है कि मेरे छोटे भाई की पत्नी पूजा रजक को प्रसव के लिए 20 मई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। 21 मई यानि बुधवार की सुबह राउंड पर आए डॉक्टर अनुराग दंडोतिया से जब ब्रजेश ने पूछा कि मेरी बहू की।क्या स्थिति है, तथा उसका इलाज कब शुरू होगा?, यदि उसको रेफर करना है तो वो बता दो। इतना पूछते ही डॉ दंडोतिया ने ब्रजेश के साथ मारपीट कर दी, जिसके साथ एक गार्ड ने भी जूते से मारा। सीएस डॉ बीएल यादव का कहना है कि हम मामले की जांच कराएंगे, जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।