September 30, 2025
img_20250530_1451561722646114596589685.jpg

पार्षद के घर पेट्रोल डालकर किया था आत्मदाह, कथन न होने से घटना करने की वजह पर पर्दा
शिवपुरी। शिवपुरी शहर के वार्ड 27 की भाजपा पार्षद सुमन बाथम के घर जाकर महिला रानी नामदेव पेट्रोल लेकर गई, और महिला पार्षद से विवाद के बाद खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। जिसे बचाने के फेर में पार्षद भी 20 फीसदी झुलस गईं, जबकि रानी 90 प्रतिशत जल गई। रानी की हालत नाजुक होने की वजह से उसे ग्वालियर रैफर कर दिया, जबकि पार्षद का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
आत्मदाह करने वाली रानी की हालत अधिक खराब होने की वजह से उसके कथन भी नहीं हो सके। चूंकि महिला पेट्रोल लेकर पार्षद के घर गई और आग लगाई, जिसमें पार्षद भी झुलस गई, तो पार्षद की रिपोर्ट पर रानी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला फिजिकल थाने में दर्ज कर लिया गया। चूंकि पुलिस भी महिला के ठीक होकर कुछ बोलने की स्थिति में आने का इंतजार कर रही है। चूंकि इसमें फरियादी कुछ बोल नहीं रहा, और आत्मघाती कदम उठाकर हत्या के प्रयास की आरोपी बनी महिला कुछ बोल नहीं पा रही, इसलिए इतने बड़े और गंभीर घटनाक्रम पर पर्दा पड़ा हुआ है।

हालांकि इस दौरान मीडिया ट्रायल में आत्मदाह करने वाली महिला के साथ पार्षद के पति के मधुर संबंध होने की चर्चा भी सरगर्म रही। लेकिन पार्षद पति भी फोन रिसीव नहीं कर रहे हैं। सुना है कि पार्षद पति ग्वालियर में महिला का इलाज करवा रहे हैं, साथ ही ऐसा कदम उठाने के पीछे की कहानी को अपडेट करने की तैयारी में हैं। अब तो महिला रानी के बोलने का इंतजार है, तभी इस घटना के रहस्य से पर्दा उठ पाएगा…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page