October 1, 2025
img_20250428_2153452932675909941226500.jpg

परिजनों ने पड़ोस में रहने वाली महिला व उसके पति सहित मकान मालिक पर शक जताया
शिवपुरी। शहर की जवाहर कॉलोनी में रहने वाले राहुल चौधरी का शव पुलिस ने सुनवाया की पुलिया से बरामद कर मर्चुरी में रखवा दिया था। सोमवार को जब परिजन गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे, तो पुलिस ने लाश दिखाई तो वो राहुल की निकली। परिजनों ने पड़ोस में रहने वाली महिला और उसके पति सहित मकान मालिक पर शक जताया है।
जवाहर कॉलोनी में रहने वाला राहुल चौधरी कारीगरी का काम करता था। बीते रविवार को राहुल मकान मालिक ने काम के लिए बुलाया था, और रात 8 बजे राहुल ने अपनी दादी को फोन करके बताया था कि रात 11 बजे तक आ जाऊंगा।
उसके बाद से राहुल का फोन भी नहीं लगा और ना ही वो घर लौटकर आया। जिसके चलते आज सुबह ही परिजन राहुल की गुमशुदगी दर्ज कराने जब देहात थाना पहुंचे और राहुल की पहचान बताई, तो पुलिया पर मिली युवक की लाश पुलिस ने परिजनों को दिखाई। जिसे उन्होंने राहुल का शव बताते हुए उसकी पहचान की। मृतक के शरीर में चोटों के और जलने के निशान भी है, जिससे ऐसा लग रहा है कि राहुल की हत्या कर शव को पुलिया पर फेंका गया।
राहुल के परिजनों ने बताया एक महिला वंदना अपने पति को छोड़कर उनके पड़ोस में आकर रहने लगी थी। जिससे राहुल के संबंध थे, तथा महिला कुछ समय पहले करेरा जाकर रहने लगी थी। परिजनों ने महिला वंदना और उसके पति के अलावा मकान मालिक पर भी शक जताया है। पुलिस ने फिलहाल मार्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

राहुल के परिजन जानकारी देते हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page