September 30, 2025
img_20250328_1205193612862923385570398.jpg

कोतवाली टीआई दे चुके हैं दो बार रिमांडर, केया घोटाले में शामिल हैं यह भी
शिवपुरी। शहर की थीम रोड के किनारे बीच बाजार जमीन की रजिस्ट्री में शिवपुरी एसडीएम के तीन अलग-अलग पत्रों के बाद 9 लोगों पर मामला दर्ज किया गया। जिसमें बड़े लेनदेन की चर्चा भी जोरों पर रही। इस मामले में प्रकरण दर्ज किए हुए पुलिस को लगभग एक सप्ताह बीत गया, जबकि टीआई कोतवाली दो बार रिमांडर भेज चुके हैं। जानकारी देने में हो रही देरी के पीछे, कहीं यह विभाग भी तो शामिल नहीं है।
ज्ञात रहे कि शहर में कत्था मिल के सामने जमीन की रजिस्ट्री करवाकर अग्रवाल नमकीन और जमीन के एक दलाल की पत्नी के नाम एसडीएम के पहले पत्र में थे। इसके बाद दूसरा पत्र निकला, जिसमें कथित तौर पर सीएमओ के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराए जाने का पत्र दिया गया। जबकि एक अन्य तीसरा पत्र भी आया, उसमें उन शिकायतकर्ताओं का नाम भी बाद में आरोपियों में विक्रेता बनाकर शामिल कर दिया। कोतवाली पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व प्रकरण दर्ज कर लिया है, लेकिन तहसील कार्यालय और नगरपालिका अभी तक पुलिस को कोई जानकारी उपलब्ध करवा पा रही।
बोले टीआई: भेज चुके हैं दो रिमाइंडर
हमें अभी तक तहसील कार्यालय और नगरपालिका से जमीन के संबंध में मांगी गई जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई। जब तक दस्तावेज नहीं आएंगे, जांच आगे नहीं बढ़ पाएगी। हम तो दो बार रिमाइंडर भी भेज चुके हैं।
कृपाल सिंह राठौड़, टीआई कोतवाली
बोले एसडीएम: मै दिखवाता हूं
पुलिस को यदि अभी तक दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवाए, मैं पता करवाता हुआ।
उमेश कौरव, एसडीएम शिवपुरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page