September 30, 2025
img_20250330_205125270947154645820608.jpg

शिवपुरी। जब रक्षक ही भक्षक हो जाएं तो फिर जंगल कौन बचाएगा। शिवपुरी में यही हो रहा है, और वन कर्मचारी खुलेआम लकड़ी काटने वालों से वसूली कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो आज वायरल हो गया।
जिले की कोलारस सबरेंज की सनवारा बीट के फ़ोरेस्ट गार्ड रामचरण केवट ने लकड़ियों से भरी लोहापीटा परिवार के एक बैलगाड़ी पकड़ ली। चूंकि हर दिन जंगल से लकड़ी काटकर आने वाले इन लोगों को पता था कि बीतगढ़ अपनी जुगाड के।लिए हमारी गाड़ी रोक रहा है। गाड़ी के साथ चल रही महिला ने पहले 100 और फिर 200 रुपए दिए,।लेकिन बीतगार्ड जब नहीं मना तो महिला ने उसे 500 रुपए दिए। बड़ा नोट मिलते ही बीतगढ़ की नजर में बैलगाड़ी में भरी लकड़ी एक नंबर की हो गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया गया, जो आज वायरल हो गया।
अब बीतगार्ड अपनी सफाई दे रहा है, लेकिन जंगल कटवाने के एवज में हुआ सौदा वीडियो में स्पष्ट नजर आ रहा है। यह तो आज वीडियो वायरल हो गया, अन्यथा जंगल तो इसी तर्ज पर कटवाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page