शिवपुरी। जिले के पोहरी-मोहना हाइवे पर गोवर्धन थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार ने 4 साल।के मासूम को रौंद दिया। जिसमें मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कार वाले की तलाश शुरू कर दी है।
श्योपुर जिले के कराहल में रहने वाले बसंत कुशवाह का चार साल का बेटा राघव अपनी मौसी की शादी में शामिल होने गोवर्धन थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशखेड़ा में आया था। आज सुबह राघव अपने घर के बाहर सड़क किनारे खड़ा था, इसी बीच वहां से गुजरी एक तेज रफ्तार कार ने राघव में टक्कर मार दी, जिससे मासूम की मौके पर।ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।