एक लाख रुपए का गांजा जब्त कर आरोपी पर किया मामला दर्ज, 5 किलो 580 ग्राम गांजा मिला
शिवपुरी। यूं तो खेती करके लोग अनाज उपजाते हैं, लेकिन इसकी आड़ में कुछ लोग नशे की फसल काटने की तैयारी कर लेते हैं। ऐसे ही घर में नशा उपजाने वाले आरोपी दीपक धाकड़ को दबोच कर पुलिस ने 1 लाख रुपए कीमत का 5 किलो 580 ग्राम गांजा बदरवास पुलिस ने जब्त किया।
एसडीओपी कोलारस विजय यादव के मार्गदर्शन में बीते 20 अप्रैल को थाना बदरवास पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि हरगोविन्द पुत्र रघुवीरसिंह धाकड निवासी ग्राम एनवारा के घर में अवैध रुप से गांजा के पेड लगे हुए हैं। मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही कर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान ग्राम एनवारा हरगोविन्द धाकड के घर पहुंचे, तभी पुलिस देख कर एक व्यक्ति घर से भाग गया व एक लडका मिला, जिससे नाम पता पूछा तो उसने अपना दीपक (20) पुत्र हरगोविन्द धाकड निवासी ग्राम एनवारा थाना बदरवास का होना बताया, तथा घर के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह मेरा घर है। घर से निकलकर भागने वाले का नाम पूछा तो उसने बताया कि वह मेरे पिता हरगोविन्द पुत्र रघुवीरसिंह धाकड है जो पुलिस को देखकर भाग गए है। संदेही दीपक धाकड के घर की तलाशी ली गई तो उसके घर के आंगन में दो पेड हरे रंग के गीले गांजा के मिले। दीपक धाकड से गांजा के पेड लगाने के संबंध में वैध लायसेंस चाहा तो नही होना बताया। आरोपी का यह कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध घटित पाया जाने से मौके से गांजा के लगे पेडों को उखाड कर जप्त कर तौल किया गया तो 5 किलो 580 ग्राम कीमती करीब 100000 /- रुपये होना पाया गया एवं आरोपी दीपक पुत्र हरगोविन्द धाकड उम्र 20 साल निवासी ग्राम एनवारा थाना बदरवास को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी दीपक धाकड का पिता हरगोविन्द पुत्र रघुवीरसिंह धाकड मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है । उक्त आरोपी गणों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 120/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, 49 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इनकी रही सराहनीय भूमिकाः
थाना प्रभारी विकास यादव, उनि रंगलाल मेर, सउनि राकेश शिवहरे, सउनि सतेन्द्रसिंह जादौन, सउनि किरन सोनी, प्रआर. रघुवीरसिंह लोधा, आर. नेपालसिंह भील, आर. सुनील रघुवंशी, आर. राजकुमार भिलाला, आर. निर्मल बारेला, आर. चालक दीनू रघुवंशी का सराहनीय योगदान रहा है।