October 1, 2025

एक बच्चे को दी जावेगी 6 सप्ताह के लिए गोली
शिवपुरी। एनीमिया मुक्त भारत अभियान एवं सघन नेशनल आयरन प्लस कार्यक्रम के तहत जिले में संचालित सभी सरकारी स्कूलों एवं आदिवासी बाहुल्य विकासखंड के निजी स्कूलों में 5 वर्ष के बच्चों से लेकर 19 बर्ष तक के किशोर किशोरियों को आयरन की नीली तथा गुलावी रंग की टेबलेट(आईएफए) का वितरण शिक्षकों के माध्यम से 6 सप्ताह हेतु एक मुश्त संख्या में किया जाएगा। जिससे बच्चों व किशोरों को रक्त की कमि से बचाया जा सके।
सीएमएचओ डॉ संजय ऋषीश्वर ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवपुरी जिले में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान ;घरों में सेवन के लिए कक्षा 1 से कक्षा 5 तथा कक्षा 6 से 12 में अध्ययनरत विद्यार्थियों में क्रमशः आईएफए की गुलाबी एवं नीली गोली का साप्ताहिक अनुपूरण सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किये गये हैं।
जारी निर्देशों के अनुसार स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं नोडल शिक्षकों को जिले की समस्त शासकीय एवं आदिवासी बाहुल्य विकासखण्डों की शासकीय एवं निजी शालाओं में पंजीकृत समस्त विद्यार्थियों को ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान पड़ने वाले सप्ताहों ;अनुमानित 06 सप्ताह की गणनानुसार आईएफए गुलाबी ;गोली कक्षा 1 से 5 के छात्र – छात्राओं को एवं आईएफए नीली गोली ;कक्षा 6 से 12 में पढने वाले किशोर किशोरियों को प्रदाय की जाये।
शिक्षकों द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान पड़ने वाले सप्ताहों ;अनुमानित 06 सप्ताह हेतु प्रति पंजीकृत बालक बालिका के मान से आईएफए गुलाबी गोलियों की एक स्ट्रिप ;कक्षा 1 से कक्षा 5 के विद्यार्थियों हेतु एवं आईएफए की नीली गोलियों की एक स्ट्रिप ;कक्षा 6 से कक्षा 12 के विद्यार्थियों हेतु कक्षा में वितरण करना सुनिश्चित करें। जिससे वह घरों में सेवन ;प्रत्येक मंगलवार को कर सके।
एनीमिया की व्यापकता को दृष्टिगत रखते हुये ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान ग्राम सरपंच अन्य स्थानीय धर्म गुरूओं, स्वसहायता समूहों, पंचायती राज संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर सीएचओ, एएनएम, आशा सुपरवाईजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ता द्वारा पोषण सत्रों का आयोजन कर समुदाय के साथ सतत संवाद स्थापित किया जाये एवं गृह भ्रमण के दौरान हितग्राहियों द्वारा आईएफए गोलियों वितरण किया जावे।

  • शिक्षक आईएफए की गुलाबी व नीली गोली देने से पूर्व विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को निम्न बातों की समझाईश दिया जाना सुनिश्चित करें- सीएमएचओ
  • डॉ संजय ऋषीश्वर ने शिक्षकों से अपील की है कि वह छात्रों व अपने अभिभावकों को वुलाकर निम्न परामर्श अवश्यक दे जिसमें आयरन की गुलाबी व नीली गोली का सेवन प्रत्येक मंगलवार को भोजन के घंटे उपरान्त किया जाये। आयरन की पूरी 1 गोली का सेवन पानी या संभवतः नीम्बू पानी के साथ निगलकर किया जाये।
  • भोजन तथा आयरन की गोली में उपलब्ध आयरन के अवशोषण हेतु भोजन के 1 घण्टे पूर्व एवं 1 घण्टे उपरान्त चायए कॉफी, दूध एवं सोड़ायुक्त पेय पदार्थों का सेवन ना किया जाये।
  • भोजन में विटामिन सी युक्त फल एवं सब्जियों जैसे नीम्बू, अमरूद, आंवला, सन्तरा, हरी मिर्च, धनिया आदि को सम्मिलित करें जिससे आयरन के अवशोषण में मदद मिले।
  • इस बात का भी ध्यान रखें कि बीमारी जैसे बुखार, उल्टी, दस्त, सर्दी आदि होने पर आयरन की गोली का सेवन कुछ समय तक ना किया जाये।आयरन की गोली के सेवन से कभी.कभी कुछ बच्चों में जी मिचलाना या पेट दर्द की शिकायत हो सकती है, जो अल्पकालिक व स्वसीमित होती है। इसलिए इस दौरान गोली का सेवन बन्द न करें एवं बच्चे को परेशानी होने पर कुछ समय के लिये खुले छायादार स्थान पर लिटाकर रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page