शिवपुरी-गुर्जर समाज विकास समिति द्वारा निर्माणाधीन गुर्जर छात्रावास की समीक्षा बैठक व गुर्जर छात्रावास उद्घाटन आयोजन को लेकर एक बृहद बैठक कठमई तिराहा ग्वालियर बायपास केशव महाविद्यालय के पास गुर्जर छात्रावास ए.बी. रोड पर 23 फरवरी रविवार को रखी गई है।
बैठक में समाज में व्याप्त कुरीतियां शराबबंदी, मृत्युभोज, दहेजप्रथा, समाज में आपसी भाईचारा शिक्षा का प्रचार प्रसार एवं अन्य सामाजिक मुद्दों को को लेकर समीक्षा व छात्रावास के उद्घाटन को लेकर विस्तृत रूपरेखा बनाई जाएगी। जिसमें सभी समिति के सदस्यों एवं समाज बंधुओ से चर्चा की जाएगी और सभी समिति के सदस्यों को गुर्जर छात्रावास उद्घाटन समारोह की जिम्मेदारियां को सौपी जाएगी। साथ ही नवीन गुर्जर छात्रावास उद्घाटन की तारीख निश्चित की जाएगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गुर्जर समाज विकास समिति ने अधिक से अधिक संख्या में समाज बंधुओ को बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की है